¡Sorpréndeme!

Sam Pitroda on China: सैम पित्रोदा का चीन पर बयान, BJP ने Rahul Gandhi को लपेटा | वनइंडिया हिंदी

2025-02-17 14 Dailymotion

Sam Pitroda on China: कांग्रेस नेता (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहते हैं... अब एक बार पिर सैम पित्रोदा विवादों में आ गए हैं... सैम ने चीन को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है... उनकी मानें तो चीन के मुद्दे को हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है (Indo China Relation)... चीन भारत का दुश्मन नहीं है. भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. इस पर बीजेपी (BJP) का रिएक्शन भी सामने आया है.

#sampitroda #china #pmmodi #bjp #congress #rahulgandhi

~HT.318~PR.89~ED.276~